![]() |
Friendship Quotes ( Dosti shayari) in Hindi |
२. दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है ।।
३. बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है।।
४. जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
५.हर पल में तेरी कमी तो रहेगी,आँखों में कुछ नमीं तो रहेगी,ज़िन्दगी को हम कितना सवांरेगे,हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी…।।
६. लोग प्यार में पागल है,और हम दोस्ती में….।।
७. कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी।
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।।
८. ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है।
FriendShip Quotes । Dosti Suvichar । MOTIVATIONAL QUOTES । Hindi Suvichar
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की
ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता हैं।।
९. किसी दोस्त के लिए सबसे अच्छा gift है
उसकी feeling को समझना।।
१०. अगर किसी की DP बढ़ाने लगी आपकी BP,
तो समझ लो मेरे दोस्त गए तुम काम से।।
Dosti Shayari | दोस्ती शायरी | Friendship shayari |
११. फेसबुक पर लोग आते है
फिर दोस्त बनते हैं
फिर ना जाने कहाँ मर जाते हैं।।
१२. अगर किसी लड़की के मैसेज का रिप्लाई तुम उसी मिनट दे रहे हो तो,
“हाँ मेरे दोस्त सिंगल हो तुम”
१३. जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है।।
१४. एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।।
१५. मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे।।
१६. व्यवसाय पर आधारित दोस्ती, दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है।।
१७. मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी।।
१८. वो मित्र जिन्हें अप सुबह चार बजे फोन कर सकते हैं वास्तव में मायने रखते हैं।।
१९. मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है।।
२०. दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं।
यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा।।
२१. एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था।।
२२. एक सच्चा दोस्त, उचित सलाह देता है, सहजता से मदद करता है, आसानी से जोखिम उठता है, सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है।।
२३. बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे।।
२४. शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा?
२५. मित्र संकट के समय प्रेम दिखाते हैं।।
२६. पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं।
२७. कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे।।
२८. सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना।।
२९. जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें, तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं।।
३०. मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है।।
३१.मित्र वह है जो तुम्हारी आवश्यकता में सहायता करे, यदि तुमकों दुःख होगा, तो वह रोएगा, यदि तुम जाओगे तो वह सो नही सकता हैं।।
३२. तीन वफादार दोस्त होते हैं- पुरानी पत्नी, पुराना कुत्ता औत गाठ में धन।।
३३.मित्रता के प्रेम के हंसी को रहने दे क्योंकि इन छोटी छोटी खुशियों में ही आपके मन के लिए एक अच्छी सुबह की शुरुआत करते है।।
३४. मित्रता में आपका व्यवहार बेहद महत्वपूर्ण है आपका व्यवहार ही आपके एवं आपके दोस्ती के रिश्ते में दरार पैदा कर सकता हैं।।
३५. एक सच्चा दोस्त वह होता हैं जो तब भी हमारे साथ चलता जब पूरी दुनिया हमसे मुंह मोड़ लेती हैं।।
३६. दोस्ती से मिलने वाला प्यार खुशहाल जीवन का मूल पहलू हैं।।
३७. एक अच्छा दोस्त आपके उजड़े हुए बगीचे में खिले हुए फूलों की तारीफ करता हैं।।
३८. दोस्ती में भी उतार चढाव होते हैं. आपके मन अलग होते हैं, कभी कभी आप दोनों अलग हो जाते हैं, लेकिन फिर वापस एक साथ हो जाते हैं. यही तो दोस्ती हैं.
३९. सच्ची दोस्ती सच्चा ज्ञान दे सकती हैं।।
४०. दोस्त के दुःख से कोई भी हमदर्दी रख सकता हैं. लेकिन दोस्त की सफलता के सामने सहानुभूति रखने के लिए बहुत अच्छे स्वभाव और बड़े दिल की जरुरत होती हैं।।
४१. “याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है”
कुछ अन्य शायरियां:
- I Miss You Shayari
- Mahakal Attitude Shayari
- Love Shayari in English
- Rakshabandhan Shayari
- Motivational Quotes
- 15 August wishes Shayari