Type Here to Get Search Results !

रक्षाबंधन शायरी 2022 : Rakshabandhan Shayari in Hindi

रक्षाबंधन पर्व की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी दर्शकों को नमस्कार जैसा कि आपको पता होगा ही हिंदू धर्म के लोग भाई - बहन का रिश्ता कितना पवित्र होता है। हर वर्ष सावन माह में रक्षाबंधन पर्व आता है बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है। 


हम आपके लिए रक्षाबंधन शायरी लेकर आए हैं आप अपने भाई-बहनों को Rakshabandhan Shayari Wishes कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आप से आशा करते हैं कि हमारी शायरी पसंद आएगी। 


 

रक्षाबंधन की बधाई शायरी

1. लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार

इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार 



 2.भाई और बहनों त्योहारों का त्यौहार, है राखी का त्यौहार

जिसमें झलकता है भाई-बहन का एक दूजे के लिए प्यार

आप को हैप्पी रक्षाबंधन का त्यौहार।।

रक्षाबंधन की आपको आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं 



3. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार

नही मांगती बड़े उपहार

रिश्ता बना रहे सदियों तक

मिले भाई को खुशियां हजार

राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं…



4.जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।।

रक्षाबंधन पर बहन के लिए शायरी
Rakshabandhan Quotes in Hindi


5. तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी

दुनिया कहती रक्षा-बंधन है।

 !!हैप्पी रक्षाबंधन!!



6. भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं,

थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं।

कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिढ़ाना चाहता हूं,

मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।।



7. भाई बहन के प्यार का बंधन,

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,

चाहें ढूंढ लो सारा जहान।।



8. कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का दुआ है राखी।


।।हैप्पी रक्षाबंधन।।


raksha bandhan images hd download


9. कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,

खुशियाँ तुम्हारे चारों और हो।

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए

तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो…

मेरे प्यारे कंजूस भाई।।




10.  खुशकिस्मत होती है वो बहन,

    जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

    हर परेशानी में उसके साथ होता है,

    लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

    तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है |

।।  Happy Raksha Bandhan ।।





11. राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर।

   इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर ।।

 ।। Happy Raksha Bandhan ।।



12. सूरज की तरह चमकते रहो ,

    फूलों की तरह महकते रहो,

    यही दुआ है इस बहन की आज बी,

    आप सदा खुश रहो |

।।  Happy Raksha Bandhan ।।


रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी


13. सब से अलग हैं भैया मेरा,

    सब से प्यारा है भैया मेरा,

    कौन कहता हैं की,

    खुशियां ही सब होती हैं संसार में,

    मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा |

।।  Happy Raksha Bandhan ।।


Raksha Bandhan images HD




14. फूलों का तारों का सब का कहना है,

    एक हज़ारों में मेरे भईया हैं |

।।  Happy Raksha Bandhan ।।




15. भाई बहन की यारी पूरे जहान से प्यारी ।

।।हैप्पी रक्षाबंधन।।



16. ये धागा नहीं वादा है,बहन का भाई पर भरोसा है।

।।हैप्पी रक्षाबंधन।।



17. कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,

एक में सब मुझको परायी कर देते है,

बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।




18.ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,

सच कहूं तो मेरी आंखों की राज-दुलारी है मेरी बहना।


रक्षाबंधन की बधाई शायरी


19. अपनी दुआओं में जो, उसका जिक्र करता है,

वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फिक्र करता है। 

।। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।।



20. रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,

कभी रूठना कभी मनाना

कभी दोस्ती कभी झगड़ा

कभी रोना और कभी हँसना,

ये रिश्ता हैं प्यार का

सबसे अलग सबसे अनोखा..!!


21. ठंडी - ठंडी पवन से बादलों की घटा छाई हैं,

      खुशियों की ढेर सारी सौगात लेकर 

           बहना राखी बांधने आई हैं।



22. 

भाई की कलाई पर बहन ने बेशुमार प्यार बांधा है,

इसे कच्चे धागे की डोर मत समझना

उसने खुशियों की डोर को बांधा है।





23. सारे जमाने में सबसे जुदा ।

भाई बहन का  प्यार होता है ।।

गंगा  की तरह पावन निर्मल ।

रेशम की धागों  में विश्वास होता है ।।

।।💌हैप्पी रक्षाबंधन 💌।।



24. भगवान  हर जगह नहीं हो सकते इसीलिए उन्होंने मां  को बनाया ।

और मां  हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती ।।

इसीलिए भगवान ने  बहन को बनाया ।।।



25. हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लॉटरी लग गई !!

डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय र फूटी  किस्मत !!

वो राखी बांधकर चली गई !!



26. रुपया पैसा कुछ ना चाहूं बोले मेरी  राखी है !!

आशीर्वाद मिले भैया का बस इतना ही काफी है !!

।। हैप्पी रक्षा बंधन ।।



27. दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,

जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको..!!



28. बहन की विदाई हो जाती हैं,

पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं..!!



29. रंग बिरंगी राखी बांधी फिर सुंदर सा तिलक लगाया,

गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया..!!


30. रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,

पुकारे जब भी बहन तो दौड़ चले आना है..!!

।।हैप्पी रक्षाबंधन।।



31. घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,

भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!



कुछ अन्य शायरियां:





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.