अनुशासन जीवन जीने का सबसे अच्छा अवधारणा है।जीवन में हजारों विपरित परिस्थितियों का सामना करने के लिए अनुशासन, संस्कार और लक्ष्य सबसे बड़ा सफलता हासिल करने में मदद करता है।
मेरी तरफ आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन हिन्दी में अनुशासन पर अनमोल सुविचार (Discipline Quotes In Hindi) का सबसे अच्छा संग्रह किया है जो आपके जीवन के लक्ष्य हासिल करने और अनुशासन जीवन जीने के लिए सहयोग करने में मदद करेगा।
लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुशासन ही सफलता की पहला सीढ़ी है ।
1. जब कोई ना देख रहा हो तो भी किसी काम को ढंग से करना ही आत्म अनुशासन का उदाहरण है।
2. अनुशासन और अभ्यास से ही आत्मविश्वास पैदा होता है|
3. अपनी इच्छाओं पर अनुशासन ही आपके चरित्र का निर्माण कर सकते हैं|
4. अगर हम अपने आप को अनुशासित नहीं करेंगे तो हमारा ये काम दुनिया करेगी।
5. स्वतंत्रता ढूंढिए और अपनी इच्छाओं के कैदी बन जाईये, अनुशासन ढूंढिए और अपनी स्वतंत्रता पाईये।
6. इस बात पर ध्यान दिए बिना कि कोई हमें देख रहा है या नहीं, किसी काम को सही ढंग से करना मात्र ही अनुशासन है|
Self Discipline Quotes In Hindi
7. गरीब लोग दूसरों के अनुशासन की वजह से सोचने से वंचित रह जाते हैं और अमीर अपने अनुशासन की वजह से।
8. अनुशासन की सराहना करना एक बात है और अनुशासन के लिए समर्पित होना एक #अलग बात है।
9. जब आप काम करते हैं तो सिर्फ काम करें ..!
जब आप खेलते है तब सिर्फ खेलें ..!!
ये ही दमनकारी स्व-अनुशासन का बुनियादी नियम है..!!!
10 . चंद सामान्य अनुशासन ही सफलता हैं..!
प्रतिदिन उनका अभ्यास कीजिए ..!!!
11. आत्म-अनुशासन वह जादुई शक्ति है जो आपको लगभग अजेय बना देती है।।
12. पहली और सबसे अच्छी जीत स्वयं को जीतना है।
13. अपने मस्तिष्क पर काबू पाए, नहीं तो यह आपको काबू करने लग जाएगा।
14. महान उपलब्धि आमतौर पर महान बलिदान से पैदा होती है, और कभी भी स्वार्थ का परिणाम नहीं होती है।।
15. हमारी औकात वही हैं जो हम अपने दिमाग में बनाते हैं।
16. बुरी किस्मत के स्कूल में अनुशासन प्राप्त किया जाता है।
Discipline Quotes for students
17. अनुशासन और संयम के नियम को खारिज करना आत्महत्या करना है।
18. वाकई अनुशासन तो जीवन के लक्ष्य एवं सफलता के मध्य का सेतु हैं।।
19. अनुशासन में रहना बच्चें के दिल को आधा नही करता है बल्कि इसकी हीनता के परिणाम उनके माता पिता का दिल पूरा ही तोड़ देते हैं।।
20. अनुशासन की पालन बहुत कडवी होती है मगर इसकी पालना के बाद जीवन में मिलने वाला फल बेहद मीठा होता हैं।।
21. यदि हम खुद को अनुशासित नहीं करते हैं..!
तो दुनिया हमारे लिए यह काम करेगी..!!
22.लोग जीवन में सफल होना चाहते हैं लेकिन उसके लिए मेहनत और त्याग नहीं करना चाहते बहुत आसानी से हार मान लेते हैं सफलता का रास्ता असफलता से होकर ही निकलता है जो हवा की परवाह ना करते हुए विरुद्ध जाकर भी काम करने के लिए तैयार रहते हैं वही लोग सफलता हासिल कर पाते हैं।
23. अगर हम खुद को अनुशासित नहीं रहेंगे तो हमारा ये काम दुनिया करेगी।
हमारी वेबसाइट SoviLix.com पर आपका हार्दिक स्वागत है आपने अनुशासन सुविचार अनमोल वचन सर्वश्रेष्ठ पसंदीदा सुविचार को जरूर शेयर करें।
कुछ अन्य शायरियां: