Good Morning Shayari in Hindi 2022 | Good Morning images
गुड मार्निंग शायरी के बिना दोस्ती भी फीका लगता है हम लाए आपके लिए Good Morning Status शायरी कलेक्शन अपने दोस्तों को मनपसंद हिंदी में Good Morning Quotes भेज सकते हैं और अच्छे शायरी की दीवानगी सबको होती है।
बेहतरीन हिन्दी शायरी SoviLix.com पर आपका हार्दिक स्वागत करते है और हमारी शायरियां जरूर पढ़ें आपकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां हो हमारी प्रार्थना है।
1. रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो!!
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो!!🙏
2. ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
3. सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके होठों पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
🌹गुड मॉर्निंग जी🌹
Good Morning Shayari for Girlfriend
4.🌹👉 सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती है,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है!!
तुझसे मुलाकात😍 तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है!!🌹
5. जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है!
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो!!
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है!
उससे भी अधिक आने वाले कल हो!!
6. सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
🙏शुभ प्रभात🙏
7.☺️ हर सुबह हम उन्हें करते हैं,
एक प्यार भरी GOOD Morning..
😡पर वो ऐसे गुस्से से देखती है,
जैसे Zero Error और 10 Warning.🥰
8. सुबह सुबह की खुबसूरत किरण कहने लगी मुझे ,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है,
हमने कहा थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उनको SMS कर लूँ !
जो मुझे जान से भी प्यारा है !!!
🌹Good Morning Friend 🌹
9. खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!!
🙏🌹सुप्रभात☺️🙏
10.हमें सुना है कि किसी को गुड मोर्निंग कहा तो,
उनकी सुबह बहुत अच्छी गुजरती है,
पर हमने ये दिल से महसूस किया कि
आपको Good Morning कहते हैं तो
हमारा दिन अच्छा गुजरता है...!!
🌹😍Good Morning😍🌹
11. सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो!
🌹👉Good Morning👈😍
12.जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
❤️Good Morning❤️
13. ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है...
इसमें हम सोये हुए आलसी लोगों को जगाते हैं!!
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं.!!!
!! सुप्रभात मित्रों !!
14. ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!
👉💓"Have A Beautiful Day"🙏
15. हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो,
कोई ना कोई लहर जरुर आएगी !
नसीब ना बदला तो क्या हुआ ,
कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी!!
👉Good Morning🌹🙏
16. कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं!
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं!!
17. सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning
18. ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है...!!!
🌅"Have A Nice Day"🌹
19. न मंदिर न भगवान, न पूजा न स्नान,
सुबह उठते ही पहला काम,
एक SMS तुम्हारे नाम...!!!
🌹 Good Morning 😍
20. नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
🌅!!आपकों सबसे पहले सुप्रभात!!👌
21. “गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।”
22. सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने
सफर पे उड़ गए, सूरज आते ही तारे
भी चुप गए, क्या आप मीठी नींद से
उठ गए?
🌹 GOOD MORNING 🌹
23. ना जाने आज फिर क्यों
दिल कुछ गुम सा है
सुबाह की खुशबू में
एहसास कुछ तुम सा है!
😍गुड मॉर्निंग जी!🌹
24. बहुत आगे तक चलते हैं वो रिश्ते
जो दिल से जुड़े होते हैं....!!!
भले रहे चाहे कितने दूर
लेकिन वो दूर रहकर भी
दिल ❤️के करीब रहते हैं।
25. कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।
🙏🙏Good Morning🙏🙏
26. 🌅सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल🌹 खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त।
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।।
!!Good Morning Friend!!
27. फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे
के साथ आपको प्यारी सी सुबह की
ढेर सारी बधाई!
सुप्रभात! मित्रों!
28. ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो।
29. प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभप्रभात…!
गुड मार्निंग स्टेटस शायरी हिन्दी में
30.अच्छे दोस्त और अच्छे रिश्ते कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं...!
जैसे कि आप GOOD MORNING
आपका दिन शुभ हो🌹
31. वो जिन्दगी हि क्या जिसमें मोहब्बत नहीं
वो मोहब्बत हि क्या जिसमें यादें
नहीं वो यादें हि क्या जिसमें आप नहीं।
☺️😘Good Morning Ji🌹👈
32. प्रेम वो चीज है.. जो इंसान को कभी
मुरझाने नहीं देता और नफरत वो चीज है
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती!
Good Morning Shayari Wishes in Hindi
33. कमाई की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती है
अनुभव, रिश्ते, मान सम्मान और अच्छे मित्र
सभी कमाई का रुप होते हैं
Good Morning 🌞 🙏
34. हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है
Good Morning 🌞 🙏
Good Morning Shayari Status with Images
35. ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी ख़ुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हों
🌹🙏Good Morning 🙏
36. जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत करो
आपजैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं
ईश्वर की हर रचना सर्वोत्तम है
Good Morning 🌞 🙏
37. भरोसे पर ही टिकी है…
“जिंदगी
वरना कौन कहता है कि….
फिर मिलेंगे…*
🙏Good Morning 🙏🌹
38. खुशी के फूल उन्ही के
दिलो मे खिलते हैं जो
अपनो से अपनो की
तरह मिलते हैं
Good Morning ... 🙏
39. हर जलते दिये तले अँधेरा होता है;
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है;
लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देख कर;
पर हर मुश्किल के पीछे
सफलता का सवेरा होता है.
Good Morning 🌞 🙏
40. सुंदर सुबह का मीठा मीठा नमस्कार..
ना घुमने के लिये कार चाहिए,
ना गले के लिए हार चाहिए,
‘भगवद् गीता मे श्री कृष्णा ने बहुत बड़ी
बात कही है “!!!
जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र,
प्रेम और परिवार चाहिए…..
राधे राधे
शुभ सुप्रभात
Good Morning 🙏
गुड मार्निंग शायरी कलेक्शन आपको ये GOOD Morning (Suprabhat Hindi Shayari) का संग्रह बेहद पसंद आया होगा। इन स्टेटस शायरी में से आप अपने पसंदीदा सुप्रभात शायरी को जरूर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करके उनकी सुबह को यादगार बना दें।
कुछ अन्य शायरियां: