Good night Quotes with images
नमस्कार दोस्तों! आपकी जिंदगी में और रोज दिन के बाद रात आती है गुड नाईट संदेश भेजना चाहते हैं तो हम लेकर आए खास शायरियां और फोटो के साथ। Good Night Shayari in Hindi में Good Night Shayari Images (गुड नाईट शायरी) बनाइये आज की रात को थोड़ा ख़ास अपने चाहने वालों के साथ, मैसेज भेजिए उन्हें ये जो हो अपना खास अपना। good night Status, shubhratri images, Good Night Messages & SMS हिंदी में।
हर किसी के लिए गुड नाइट का मतलब अलग है किसी के लिए रात को पार्टी करना तो किसी को याद करना तो किसी को चैन की नींद सोना होता है।
1. मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए....
2. मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे नींद से नफरत हो जायेगी...❤️💔
New Good Night Shayari Images
3. जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
💞😘💝🌹
4. रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞
5. हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
❤️ Good Night Shayari Love🌹
6. हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं।
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।।
❤️🌹💕
7. 👉राधे राधे! शुभरात्रि की बेला आप सभी मित्रों को..
Good Night🌹☺️
8. बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा
🌹😊शुभ रात्री 😊❣️
![]() |
Good Night Images |
9. हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
10.रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
11. रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
12. हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
13. जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
14. सपने वह नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते!
शुभ रात्रि!
15. हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
16. यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान न्यौछावर करते हैं, समय मिले तो हमें SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।।
17. हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।
18. दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।
19. हर रात आपके पास उजाला हो,हर कोई आपका चाहने वाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
20. देखो फिर से रात आ गयी,
गूड नाईट 😴 कहने की बात याद आ गयी,
बैठे थे गुम सुम 🍀 होकर चाँद को देखा तो 👉 तुम्हारी याद आ गयी ।
Good Night..
21. जैसे चाँद 🌜 का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते 🌟 रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते 💓 रहना,
हमारा काम है आपकी सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते रहना। Good Night😍🥰
22. अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
रात भर यूँ जागने से मोहब्बत लोटा नहीं करती।
शुभ रात्रि
23. दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाबों बन कर नींद चुराया ना करो,
बहोत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम सपनों में आकर यूँ तड़पाया ना करो।
24. चाँद के लिए सितारे अनेक हैं,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हजारो होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप ही एक है..!! शुभ रात्रि
25. काश आपकी सूरत इतनी प्यार ना होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनो मे ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती..!!
26. तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं..!! Good Night😘❤️
Good Night gf Status ! Good Night bf Status ! Romantic Good Night Love shayari
27. जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है..!!
शुभ रात्रि
Good night bewafa status in hindi ! Good Night SMS ! Good Night ! Subhratri Shayari SMS
28. लगता हैं इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव में खुद को मरते देखा हैं..।।
!! Good Night My ❤️ Heart !!
कुछ अन्य शायरियां:
- I Miss You Shayari
- Mahakal Attitude Shayari
- Dosti Shayari
- Love Shayari in English
- Rakshabandhan Shayari
- Motivational Quotes
- 15 August wishes Shayari
दोस्तों अगर आपको यह Good Night Shayari in Hindi ( गुड नाईट शायरी ) हिंदी में संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम, ट्विटर पर जरूर फॉलो करें।