प्यार के बिना जीवन अधूरा सा लगता है करोड़ों लोग प्रेम करते हैं लेकिन प्रेम का अर्थ बहुत कम लोग ही जानते है।
प्यार एक खुबसूरत अहसास कराने वाला है फीलिंग्स है सपनों की दुनिया से आती है जो व्यक्ति दूर रहता है उनके लिए Romantic Love Shayari In Hindi में शायरियां इकठ्ठा करके आपके लिए लेकर आए हैं
1. आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है!
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!!
2. तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है .....मेरी यादों के बहुत पास है!
तेरे साथ जीने मरने की ☺️कसमें खाना बस तू साथ है तो सब साथ है....❤️
3. ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती।
और मुझे उसकी पहचान होती।।
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी।
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।।
4. सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल❤️ मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा 😍खुशी का साथ रहे...
5. किस्मत यह मेरा परीक्षा ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलजाम दे रही है।
6. समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए।
7. सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।😢
8. जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
9. कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।
10. वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!
11. मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…
12. मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।
13. दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,
आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,
नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,
नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।
14. जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता..!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता...!!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना...!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..!!
15. दिल की किताब में गुलाब उनका था..!
रात की नींद में ख्वाब उनका था..!!
कितना😍 प्यार करते हो जब हमने पूछा.!
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!💘
16. तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं....!
तुझसे वादा है साथ निभाने का पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं.....!!
17. उस चांद को बहुत गुरूर है.!
कि उसके पास नूर है..!!
अब मैं उसे कैसे समझाऊं....!
मेरे पास कोहिनूर है...!!!
18. माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।
Romantic Love shayari in Hindi
19. सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल😘 खिलतें हैं गुलशन में मगर...
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो....!!😍😍
20. कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता....!!
बस इतना जानते हैं कि बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता..!!
21. हस्ती तुम हो, खुशी😍 मेरे दिल को होती है..!!
तकलीफ़ में तुम होती है, तो आँखें मेरी रोती है!
दूर तुम जाओ बेचैनी मुझे होती है...!!!!!
कभी आजमा कर देखो ♥️मोहब्बत ऐसे होती हैं!!!!
22. इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे...!!!!
इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे...!!
23. कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं, इसे प्यार कहते हैं तो हाँ मुझे प्यार है तुमसे।😘♥️
24. किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
25. मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है...!!
26. बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में,
हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में....!!
जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये...
अगर समेत लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में....!!!
27. अगर खोजू तो कोई मुझे मिल ही जाएगा, लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
28. तुम बिन सांसे तो चलती है,
लेकिन महसूस नहीं होती…!!😘
Love Shayari for GF
29. शिकवा करने गए थे और मोहब्बत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,मगर तेरी आदत सी हो गयी।।
30. मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है..!
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है...!!
कैसे बयान करे आलम इस दिल का..!
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है...!!
31. हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर जान ही निकाल दी
![]() |
Love Shayari for Girlfriend |
32. सुनो जान,मेरा दिन तब तक ख़ास
👉नहीं जब तक तू मेरे पास नहीं😘♥️
Romantic Love Shayari For Girlfriend in Hindi
33. सीने से लगाकर तुमको यह कहना है,
मैं बस तुम्हारा हूं,
और अब तेरे होकर रहना है....!!😘
34. मिले थे एक अजनबी बनकर..
आज इस दिल की जरुरत हो तुम।।
35. मेरी ज़िन्दगी मेरी 😍जान हो तुम और क्या कहु
मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम...!!
36. ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार करो
तो उसे खोना मत क्योंकि
अगर सच्चा प्यार एक बार खो जाये
तो फिर दोबारा नहीं मिलता।
37. सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।
First Love shayari in Hindi
38. हम आपके प्यार में कुछ कर न जाएं
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना नामुमकिन है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें.....।।
39. खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ...!
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं...।।
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता...!
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है....!!!
40. मैने पूछा भगवान से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया।।
भगवान ने हंसकर कहा:-
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही भगवान बना लिया।।
आपको Love Shayari पसंद आए तो अपने दोस्तों को मनपसंद शायरियां जरूर शेयर करें और फेसबुक पेज को लाइक करें।
कुछ अन्य शायरियां: