Type Here to Get Search Results !

Miss You Shayari with Images: मिस यू शायरी : Miss You Love shayari in Hindi

 आप सभी दर्शकों को नमस्कार! आप सभी दर्शकों को Sovilix.com की तरफ से Miss You Images shayari का कलेक्शन किया है। आपकों जरूर पसंद आएगी।

Missing you shayari in Hindi


दुनिया में प्यार सभी करते है लेकिन जब अपनों से दूर हो जाते हैं तो उनकी बहुत याद आती है और उसकी याद में आप बहुत ही दुखी रहते हैं इसलिए आज हम Letest Miss u shayari in Hindi ( Missing you shayari )आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। शायरी कलेक्शन दिन-प्रतिदिन वेबसाइट पर डाले जाते है।


Miss You Shayari 2 Line Hindi



1. मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है।❤️


2. मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा💘

3. 🌹काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये।👈

4. हमें 🤔हिचकिया तो😱 आती है👍
पर पता है🤪 कि🧐
वो😲 हमें याद😇 नहीं करते👎


5.💘 रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
    जैसे वीराने में चुपके से बहार आई!!🥰


6. कभी🤔 कभी किसी अपने 💝की इतनी याद💫 आती हैं!!कि😭 रोने के लिए🌃 रात भी कम पड़ जाती हैं....!!🥰



7. काश 😲मुझे भी सीखा😌 देते
     तुम्हें भूल जाने 🤫का हुनर 😧
      मै 🧐थक गई हूं हर लम्हे❤️
   हर😢 सांसे तुम्हे 😌याद करते 😭😭


8. तेरी याद  ने बुरा 👎हाल कर दिया,
तन्हा🤗 मेरा जीना😇 मुहाल कर🙏 दिया,
सोचा😇 जो तुम्हे याद ना👎 करें,
तो दिल 💗 ने धड़कने से इनकार💔 कर दिया।।


9. ❤️एक नई 🧐तकलीफ.. रोज़😇 एक नया गम,😌
ना जाने🧐 कब ऐलान🤫 होगा की मर😢 गए हम।।


Best Miss You Shayari | Missing Shayari | girlfriend Status Shayari



10. सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे
        मगर इस बार बेवफाई हम करेंगे।। 💔😀



11. 😘सब तो ले गई, फिर अपने यादों को क्यों छोड़ गई। "


12. "ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ, तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ।"



13. "तेरी यादों की सैर पर निकले है, जल्द ही लौट आएंगे।"👈🌹



14. हम तुम्हारी यादों का सौदा किसी चीज के बदले नहीं कर सकते।



15.कुछ 😘बीते हुए लम्हों से मुलाकात हुई,
      कुछ टूटे हुए सपनो से बात हुई!!
     याद जो करने बैठे उन तमाम यादों❤️ को,
     तो🌹 आपकी ही यादों से शुरुआत हुई!!💘



16. कसम से तेरे बिना अधूरी है ज़िन्दगी मेरी !
      आई मिस यू जान 😘😥



17.  कुछ 💘खूबसूरत पल याद आते हैं,
        पलकों पर आँसु😥 छोड जाते हैं।
      कल कोई और मिले हमें न भुलना
   क्योंकि कुछ ❤️रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|



18. 🌹उन लम्हों की याद है जरा संभाल के🙏 रखना,
         जो हमने साथ बिताए थे क्योंकि
       हम याद तो ❤️आएंगे मगर लौट कर नहीं😘।।



19. हंसाती थी मुझको फिर रुला भी देती थी।
करके वो मुझसे अक्सर वादे भुला भी देती थी...
बेवफा थी बहुत मगर अच्छी लगती थी दिल को,
कभी कभार बाते मोहब्बत की सुना भी देती थी।।



 I miss you shayari in Hindi



20.💘थाम लेती थी हाँथ मेरा कभी यूँही बस,
अजब धूप छांव सा था मिज़ाज़ उसका।
मोहब्बत भी करती थी और नज़रो से गिरा भी देती थी।।


21. ☺️सुनो तुम अपनी यादो ❤️को समझा लो जरा
     मुझे तंग🥰 करती हैं एक कर्जदार की तरह।



22. अगर हमारी याद आये तो तुम पास आ जाना,
         बस दिल से एक मुस्कान देना,
     फिर चाहे जान हमारी ले जाना |
          😘miss you jAAn 😘


23. तुझे भूलने के लिए,
हम ने खुद को बहुत बदल लिया,
लेकिन खुद को भूल गए,
पर आपको भुला नहीं सके!
Love❤️ And Miss You So Much..😘




24. अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी..
     सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी…..
       😍 Miss u a lot😘



25. नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली,
फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं, पगली याद आईं..


Miss you heart toching Status ! मिस यू जान 😘


26.  यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
     खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
      माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
       पर हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होंगे

Miss you friend shayari 2022


27. यादों को याद से चुराया आपने ....!!
दूर होते हुए भी अपना बनाया आपने ....!!



28. आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये !!



29. कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ;
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ;
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू;
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।


Miss You shayari in English


30. ♥️Is Duniya Me Sab Kuchh Bikta Hai,
Phir Judai 😥Hi Riswat Kyu Nahi Leti,
Marta Nahi hai koi Kisi Se 💔Juda Hokar,
Bas ☺️Yaaden Hi Hai Jo Jine Nahi Deti.👈




31. न वो आ सके न हम कभी जा सके!
न दर्द दिल का किसी को सुना सके!
बस बैठे है यादों में उनकी!
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!



32. shaam hote hi ye dil udas hota hai,
tute khwabo ke siwa kuchh na pas hota hai,
teri yaad aise me bahut aati hai,
chand jab apne sitaron ke pas hota hai…



33. शाम होते ही ये दिल उदास होता है,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तेरी याद ऐसे में बहुत आती है,
चाँद जब अपने सितारों के पास होता है…



34. चले गए हो दूर कुछ पल के लिए,
दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए!
कैसे याद न आये आपकी एक पल के लिए,
जब दिल में हो आप हर पल के लiye !!


35 . याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से।



36. बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं..
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।


Letest Yaad shayari | Miss u Status 2022


37 .यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं!
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के..
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!!


38 . जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे!
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे!!



39. हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.


Miss You Status for Whatsapp


40. तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
    जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
    ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
    कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।



41. ❤️गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने 😥के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके🌹।

 

42. सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।



43. नहीं कोई जरुरत याद रखने की हमे..
हम खुद ही याद आएँगे जहाँ जिक्र ऐ वफ़ा होगा।स

उसकी“यादों” से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,

कोई कोहिनूर भी दे तो भी मैं सौदा ना करूँ। ?




44. मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।



45 . पत्थर बना दिया मुझे रोने नहीं दिया
दामन भी तेरे ग़म ने  भिगोने नहीं दिया..!!
तन्हाईयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं,
रात भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया.....
आँखों में आकर बैठ गई आँसूं की लहर🌹
पलकों पे कोई ख़्वाब पिरोने नहीं दिया..♥️!!



आपको शायरी पसंद आए तो अपने दोस्तों/रिश्तेदारों/पति-पत्नी/Boyfriend- Girlfriend को Whatsapp, Facebook, Instagram और Telegram पर संदेश भेजें। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.