Raju srivastav Biography : प्रसिद्ध कामेडियन राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
जन्म स्थान : कानपुर, यूपी, भारत
राशि : मकर
राष्ट्रीयता : भारतीय
गृहनगर : कानपुर,भारत
कला क्षेत्र : हास्य (Comedian)
राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ?
25 दिसंबर 1963 को जन्म हुआ
उनका जन्म का नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। वह मुख्यत : छोटे पर्दे से कामेडी का काम शुरू किया। उन्होंने ने हास्य की दुनिया में सन् 1993 में कदम रखा और आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक प्रसिद्ध कामेडियन के रूप जाने जाते हैं। मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव सीजन Big Boss-3 में हिस्सा लिया और 2 महीने तक घर में सबको हंसाने के बाद 4दिसम्बर,2009 को वोट आउट कर दिए गए।
राजू श्रीवास्तव को "गजोधर" के नाम से भी जाना जाता है।राजू श्रीवास्तव मशहूर कामेडियन ने दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर भी हास्य व्यंग किए जिससे उन्हें फोन से मारने की धमकी भरा कॉल आया। उन्होंने ने अपने पत्नी के संग नच बलिए सीजन-2013 में भाग लिया साथ ही कामेडी का महा मुकाबला में भी हिस्सा लिया।
राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी (साईकिल छाप) से 11 मार्च 2014 को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया लेकिन उन्होंने ने ठुकरा दिया यह कहकर कि स्थानीय लोगों का सपोर्ट नहीं है फिर उन्होनें भारतीय जनता पार्टी 19 मार्च 2014 को ज्वाइन कर लिया और नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
राजू श्रीवास्तव का गांव कौन सा है?
भारत के एक खुबसूरत शहर कानपुर यूपी में पड़ता है मध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
राजू श्रीवास्तव ने कौन-कौन सी फिल्मों में काम किया ?
1. तेजाब (1988)
2. मैंने प्यार किया (1989)
3.बाजीगर (1993)
4. मिस्टर आजाद (1993)
5. आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (2001)
6. वाह!तेरा क्या कहना (2002)
7. मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003)
8. विद्यार्थी: द पावर आफ स्टूडेंट्स (2006)
9. बिग ब्रदर (2007)
10. बाम्बे टू गोवा (2007)
11. भावनाओं को समझो (2010)
12. बारुद: द फायर - लव स्टोरी ( 2010)
13. टायलेट: एक प्रेम कथा (2017)
14. फिरंगी ( 2017)
Raju srivastav wife : राजू श्रीवास्तव की पत्नी कौन हैं?
Raju srivastav की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है ।
राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे हैं?
प्रसिद्ध कामेडियन राजू श्रीवास्तव के 2 बच्चे हैं जिनके नाम आयुष्मान श्रीवास्तव(Ayushmaan Shrivastav) और अंतरा श्रीवास्तव(Antra Shrivastav) है।
राजू श्रीवास्तव के माता-पिता का नाम क्या है?
उनके माता का सरस्वती श्रीवास्तव है और पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव है साधारण परिवार से आते है।
राजू श्रीवास्तव की उम्र क्या है ?
1963 के अनुसार (59 वर्ष)
Raju Srivastava Net Worth: राजू श्रीवास्तव की ईन्कम कितनी है?
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रसिद्ध कामेडियन राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ करीब 15-20 करोड़ रुपये की है और उनकी दूसरी ईन्कम का मुख्य सोर्स होस्टिंग, विज्ञापन, रिएलिटी शोज और स्टेज शोज हैं।
Raju srivastav net worth 2022 in rupees: राजू श्रीवास्तव की 2022 में कितना नेटवर्थ है
नेटवर्थ ईन्कम 2 मिलियन्स यानि 15 करोड़ रुपए से अधिक।
राजू श्रीवास्तव का घर : Raju Shrivastava Ka Ghar कहां है? Raju Srivastav House
राजू श्रीवास्तव का घर कानपुर में है और राजू के कार कलेक्शन बात करें तो उनके पास Innova, oDi क्यू 7 और BMW 3 सीरीज है। उनके की ऑडी की कीमत करीब 82 लाख और ऑडी की कीमत करीब 47 लाख रुपये है।