Type Here to Get Search Results !

Yadein Shayari in Hindi 2025

 1. हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,

यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।🌹🌹


2. मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,

दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।♥️🌹🌹

Yadein Shayari
Yadein Shayari in Hindi 2025



3. गुजरती रात के साथ चांद

अपना सफर तय करता रहा,

तेरी यादों के किस्से में एक

और किस्सा जुड़ता रहा।


4. वो जब तक साथ बैठे रहे

तब तक सब याद आता रहा,

पास ना होने पर उनके

ये बेवकूफ दिमाग़ भी रुलाता रहा।


5. कब मुस्कुराया था मैं.

याद नहीं आता,

तुझे याद आया था मैं,

याद नहीं आता।



6. दर्द का पहाड़ लिये यादों के समंदर में डूबा रहता हूँ,

वो पूछते हैं कि तुम्हें पहाड़ पसंद है या समंदर।



7. तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी,

कुछ अपना हाल संभालूँ अगर इजाज़त हो।



8. उसकी याद आई है साँसों जरा आहिस्ता चलो,

धड़कनों से भी मोहब्बत में खलल पड़ता है।❤️🌹



9. कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,

सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।



10. अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,

सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।🌹



11. कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,

मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।



12. किसी को किसी से मिलाती हैं यादें

दूरियों की दूरी मिटाती हैं यादें

किसी को होश में लाती हैं और

किसी को पागल बनाती हैं यादें🌹



13. सब सही करके भी गलत हूँ मैं

ये कैसी तेरी फरियादें हैं

मैंने दिल का कमरा जला दिया

यहाँ फिर भी तेरी यादें हैं♥️🌹



14. कुछ वादे टूट जाते हैं

बस बातें रह जाती हैं

मिलने वाले बिछड़ जाते हैं

और यादें रह जाती हैं


15. नाम नहीं लूंगा पर सुनो

याद बहुत आती है तुम्हारी



16. भूलना ही पड़ता है उन्हें

यादों के सहारे कहाँ ज़िन्दगी कटती है



17. इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो

इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं




18. ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें

वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे



19. कभी तुम्हारे लबों पे

ये बात आती होगी ना

उसने जब जब रुलाया तुम्हें

मेरी याद आती होगी ना



20. कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ

इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी

यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी

पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी




21. दिन भी ठीक से नहीं गुजरता

और रात भी बड़ी तड़पाती हैं,

क्या करू यार तेरी याद ही

जो इतनी आती हैं।




22. आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,

आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,

भूल कर भी कभी भूल न जाना,

आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा।




23. यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता हैं,

वो जब दूर है, यादों की वजह से दिल के करीब होता हैं।




24. याद करते हैं तुम्हे तुन्हाई में,

दिल डूबा हैं गमों की गहराई में,

हमें मत ढूढ़ना दुनिया की भीड़ में,

हम मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी परछाई में।




25. बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से,

हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से,

तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले,

कोई बिखर गया हैं तेरे रूठ जाने से।




26. जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता हैं,

रात होती हैं तो आँखों में उतर आता हैं,

मैं उसके ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,

वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता हैं।




27. आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,

हर वक्त आपको ही तो याद करती हैं,

जब तक देख न लें चेहरा आपका,

हर घड़ी आपका ही इन्तजार करती हैं।




28. तुझसे सुबह और तुझसे ही शाम होता हैं,

जब-जब तुझे याद करूँ वो लम्हा ख़ास होता हैं।




29. महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता हैं,

गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,

कभी उनके भी हम मोहब्बत थे,

आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।




30. किसने कहा आपकी याद नहीं आती,

बिना याद किये कोई रात नहीं जाती,

वक्त बदल जाता हैं, आदत नहीं जाती,

आप खास हो, ये बात हर बार तो कही नहीं जाती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.